Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – नाकाबंदी के दौरान कार से मिली पुलिस को लाखों की अफीम

कार सवार दो जने पुलिस को देखकर हुए मौके से फरार

राजलदेसर (सुभाष प्रजापत ) पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से लाखों रुपए की अफीम जब्त की है। कार में सवार दो जने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। राजलदेसर थानाधिकारी गीतारानी ने बताया कि नेशनल हाइवे 11 पर राजलदेसर पुलिस द्वारा थाने के आगे नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान संदिग्ध वाहनों को रुकवाकर तलाशी ली जा रही थी। इसी दरमियान रतनगढ़ की तरफ से एक कार आई, जिसे रुकवाया गया, तो उसमें सवार दो जने थोड़ा आगे जाकर कार को रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। जब कार की तलाशी ली, तो एक टिफिन से 432 ग्राम अफीम मिली, जिसका बाजार मूल्य दो लाख रुपए है। पुलिस ने अफीम व कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच रतनगढ़ सीआई दिलीपसिंह कर रहे हैं। शेखावाटी लाइव के लिए राजलदेसर से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट