Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – महिला नर्सिंगकर्मी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव बडाबर में पीएचसी में कार्यरत महिला नर्सिंग से दुष्कर्म के मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पिंटू कड़वा को बोबासर गांव में गिरफ्तार सदर थाना लाया गया। सी आई सुखराम चोटिया ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस टीम ने पीछा किया,जिसमें आरोपी की तलाश में बडाबर,हेमासर,मलसीसर, सीकर,जयपुर,चंडीगढ़ व शिमला में सीसीटीवी फुटेज व लिंक के आधार पर आरोपी की तलाश की गई,आखिर कार आरोपी का पैदल पीछा करके बोबासर गांव से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।सीआई चोटिया ने बताया कि आरोपी को भगाने में जिन जिन व्यक्तियों ने मदद की है व फरारी काटने में सहयोग किया है उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।आपको बता दें कि 3500 किलोमीटर पीछा करने के बाद आरोपी पुलिस गिरफ्त में आया। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट