Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – कैफे में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस की गिरी गाज

एसपी के निर्देश पर 12 कैफे की ली तलाशी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के कैफे में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर मंगलवार दोपहर पुलिस ने शहर में विभिन्न जगह संचालित कैफे की तलाशी ली। जहां पुलिस ने कैफे संचालकों को कैफे में अवैध रूप से बनाये गये कैबिन हटाने के निर्देश दिये। एसपी जय यादव के निर्देश पर मंगलवार दोपहर डीएसपी सुनील झाझड़िया के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के विभिन्न कैफे पर रेड मारी। डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर लोहिया काॅलेज के आसपास 12 कैफे की तलाशी ली गयी हैं। जिसमें कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी, सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह, महिला थानाधिकारी करतार सिंह, रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि कई कैफे संदिग्ध भी पाये गये। जिनके संचालकों को सख्त हिदायत दी गयी है कि नियमानुसार कैफे का संचालन करें। अन्यथा इसको बंद कर दे। अगर पुलिस कार्रवाई में कुछ गलत मिला तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि कैफे पर कार्रवाई के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। कैफे संचालकों को कैफे में रजिस्टर संधारण, कैफे में बनाये गये अवैध कैबिन हटाने, शीशो पर लगी काली फिल्म हटाने के सख्त निर्देश दिये। डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि कैफे तलाशी की कार्रवाई आगे भी लगातर जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान अनैतिक और गलत पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट