Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पुलिस ने किया चोरी की वारदातों का खुलासा

चोरी, नकबजनी और झीना-झपटी के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सुजानगढ़ के पवन, गोरू, धनराज, रूपचंद, राजलदेसर के श्रवण और घाबरिया के पर्मेश्वर को किया गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक प्रहलाद राय और थानाधिकारी जगदीश सिंह ने किया विभिन्न वारदातों का खुलासा

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] बीदासर पुलिस ने चोरी नकबजनी के शातिर छः आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। विगत कई दिनों से कस्बे मे दर्जनों चोरियों नकबजनी की बढ़ी वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया था। पार्षद बेगराज नाई के नेतृत्व मे आक्रोशित कस्बे के लोगों ने धरना देकर चोरियों नकबजनी के खुलासे की मांग को लेकर थाना परिसर के बाहर खुले आसमांन मे धरना दे रखा था। पुलिस ने पंद्रह दिन के भीतर चोरियों के खुलासे के आश्वासन के बाद आज छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों से पुलिस ने नकबजनी व चोरियों का खुलासा किया है आगे इन आरोपियों से पूछताछ जारी है।