Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना, विशेष

Video News – उदयपुरवाटी क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

गांव चंवरा चौफूल्या में हुई थी लूट की वारदात

उदयपुरवाटी, उदयपुरवाटी क्षेत्र के ग्राम चंवरा चौफूल्या में हुई लूट की वारदात का पुलिस थाना उदयपुरवाटी द्वारा खुलासा कर दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना प्रवीण नायक नूनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ईमित्र व्यापारी के साथ मारपीट व ₹400000 की लूट के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 29 जुलाई को चंवरा चौफूल्या स्थित ईमित्र व्यापारी द्वारा अपने घर जाते समय नेवरी मोड़ से पहले ही उनकी मोटरसाइकिल को लात मार कर गिराने के प्रयास एवं बाद में दो मोटरसाइकिल पर सवार 6-7 लोगों द्वारा व्यापारी मनीष एवं महेंद्र निवासी ककराना को रुकवा कर उनके साथ मारपीट कर करीब ₹400000 का बैग छीन लिया गया। मामला दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। अज्ञात हमलावरों की तलाश हेतु टीमों का गठन किया गया और संभावित स्थानों पर दबिशे दी गई। वहीं पुलिस द्वारा कच्चे पक्के रास्तों पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए वही। सोशल मीडिया की सहायता से भी आरोपियों की पहचान की गई। इसके उपरांत आरोपी मनोहर गुर्जर और मुन्ना एवं सह अभियुक्त अजय उर्फ कालू को दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया। वहीं से शेष आरोपियों में एसपी गुर्जर व अन्य की तलाश जारी है। इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड मनोहर है जो एक अन्य सह अभियुक्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं शेष की भी तलाश की जा रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू