Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़

एक घर में चल रही शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर के तहखाने में चल रही शराब की अवैध फैक्ट्री को पकड़कर लाखों रुपए की नकली शराब, सामान एवं स्प्रिट को जब्त किया है। पुलिस ने आबकारी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार सीआई सुभाष बिजारणिया को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रतनगढ़ के गांव रुखासर में हार्डकोर अपराधी प्रहलादसिंह अपने घर में स्प्रिट से अवैध शराब बनाने का काम करते हैं, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी, तो घर में बने बाथरूम व तहखाने में भारी मात्रा में नकली शराब, हजारों लीटर स्प्रिट एवं अन्य सामान मिला। पुलिस ने 21 ड्रम में भरी चार हजार 200 लीटर स्प्रिट, 30 पेटी नकली शराब, खाली कार्टून, शराब की बोतल व लेबल सहित अन्य उपकरणों को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट सहित कई मामले दर्ज है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट