Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – पुलिस ने आरोपियों का सरे बाजार निकाला जुलूस

ज्वैलरी शॉप में करोड़ो की चोरी से जुड़ा है मामला

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के उत्तरी बाजार में 30 नवंबर की देर रात ज्वैलरी शॉप में हुई दो करोड़ 70 लाख रुपए की चोरी प्रकरण में पुलिस द्वारा गिरफ्तार चोरों का पुलिस ने मंगलवार को बाजारों में पैदल जुलूस निकाला। शहर के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से आरोपियों का पैदल जुलूस शुरू हुआ, जो मुख्य मार्गों से होता हुआ घटना स्थल तक पहुंचा, जहां पर चोरों ने पुलिस को वारदात के संबंध में जानकारी दी तथा उसके बाद जुलूस अशोक स्तंभ पहुंचा। मामले के अनुसार 30 नवंबर की रात उत्तरी बाजार में स्थित आरबी ज्वेलर्स में चोरों ने छत से प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया तथा दुकान से 950 ग्राम सोने के जेवर, 200 किलो चांदी के जेवर व बर्तन तथा 17 लाख रुपए नकदी की चोरी कर ली। एक दिसंबर को दुकान मालिक छगनलाल सोनी ने घटना का मामला दर्ज करवाया, जिस पर पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की तथा 9 दिसंबर को अंतर्राज्यीय चोर गैंग के सदस्य उत्तरप्रदेश के जिला ओरिया निवासी 42 वर्षीय भागीरथ पुत्र लालाराम बावरी, 52 वर्षीय यादराम पुत्र रामलाल बावरी एवं झोटवाड़ा जयपुर हाल निवासी कुचामन 48 वर्षीय अजयसिंह पुत्र मुन्नीसिंह बावरी को कुमाचन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी बावरी गैंग से भी वास्ता रखते हैं। प्रकरण में फरार चल रहे दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, उतराखंड व दिल्ली राज्य में भी इस तरह की बड़ी चोरी व डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इस दौरान डीवाईएसपी अनिल कुमार व सीआई दिलीपसिंह सहित कई पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे। विभिन्न व्यापार संघों के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने चोरी का खुलासा करने पर पुलिस अधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट