Posted inCrime News (अपराध समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), नीमकाथाना, विशेष

Video News – श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर की हत्या

सुखदेव गोगामेड़ी को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार कर की हत्या

जयपुर, प्रदेश की राजधानी से आज बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमे दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी पर फायरिंग कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी को गोली लगने पर गोगामेड़ी को जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह घटना जयपुर के श्याम नगर इलाके में हुई। जहां फायरिंग करने वाले बदमाश गाड़ी में सवार होकर आये थे, जिन्होंने गोगामेड़ी पर फायरिंग की। उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करवायी। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि फायरिंग करने वाले बदमाश कौन थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दें कि सुखदेव गोगामेड़ी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। गोगामेड़ी अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहते है और मुखर होकर अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाते है। गोगामेड़ी के सिर और और दिल में गोली लगना बताया जा रहा है । घर में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग की और गनमैन नरेन्द्र को भी गोली मारी है। शेखावाटी लाइव के लिए लिखा सिंह सैनी की रिपोर्ट