Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – देह व्यापार का भंडाफोड़, मलसीसर निवासी मकान मालिक भी हिरासत में

मोहल्ले के लोगों के सहयोग से हुआ देह व्यापार का भंडाफोड़

मलसीसर निवासी मकान मालिक को भी पुलिस लेकर आई थाने

साथ ही एक लड़की और दो व्यक्तियों को भी लिया हिरासत में

चुरू, [सुभाष प्रजापत ] चुरू जिले के सुजानगढ़ में पुलिस ने मोहल्ले के लोगों के सहयोग से देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। यहां पर पुलिस ने एक युवती सहित तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। सुजानगढ़ की भोजलाई रोड़ स्थित गली नम्बर 9 में पिछले काफी दिनों से परेशान लोगों ने एक बड़े मामले की भंडाफोड़ कर दिया। दरअसल यहां पर काफी लम्बे अरसे से एक घर में देह व्यापार का काला धंधा चल रहा था। रात को इसी घर में नागालैंड की 3 लड़कियां और लोकल 5 लड़के अलग-अलग कारों में आये। जिस पर कुछ ही देर बाद मोहल्ले के लोगों ने खिड़की से जब से गलत काम होते देखे, तो लोग इकट्ठे हो गए और घर के अंदर ही देह व्यापार करने वालों को घेर लिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। एएसआई तेजाराम नागालैंड की एक लड़की, मलसीसर के निवासी मकान मालिक और दो अन्य व्यक्तियों को अपने साथ थाने ले गए। मोहल्लेवासियों ने फोन पर एएसपी सुनील कुमार से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।