Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – मंदमुद्धि महिला से रेप का मामला : चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग

मौका पाकर आरोपी हुआ फरार, पुलिस पहुंची मौके पर

रतनगढ़, ( सुभाष प्रजापत ) तहसील के गांव लोहा के पास स्थित एक खेत में मंदमुद्धि महिला से रेप का मामला सामने आया है। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति महिला के साथ संदिग्ध अवस्था में नजर आया, लेकिन मौका देखकर वह फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल कराया है। रतनगढ़ सीआई बलराजसिंह मान ने बताया कि डूंगरगढ़ तहसील के गांव बाडेला निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह मेगा हाईवे पर स्थित टाटा मोटर्स में गाड़ी का काम करवा रहा था। इसलिए देर रात तक पास ही स्थित एक होटल में रूका हुआ था। इसी दौरान एक मंदबुद्धि महिला वहां पर खाना खा रही थी। महिला खाना खाकर गांव भोजासर की तरफ चली गई। कुछ देर बाद महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। तभी वह और होटल मालिक मौके पर पहुंचे। वहां एक व्यक्ति मंद्धबुद्धि महिला के साथ संदिग्ध अवस्था में मिला। व्यक्ति को पूछने पर उसने अपना नाम जोगलिया निवासी राजकुमार मेघवाल बताया। मौका पाकर आरोपी मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस पहुंच गई। पुलिस मंद्धबुद्धि महिला को अपने साथ थाना लेकर आ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई गिरधारी सिंह को सौंपी है।