Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना, विशेष

Video News – प्रेमिका के सहयोग से दिया था ज्वेलर्स से लूट की वारदात को अंजाम

दो मुख्य आरोपियों के साथ युवती को भी किया गिरफ्तार

उदयपुरवाटी, उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के दीपपुरा ककराना में 13 मई की रात को ज्वेलर्स अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इस दौरान बोलोरो गाड़ी में सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने हथियार की नोंक पर ज्वेलर्स से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट मामले में हरियाणा के दो मुख्य आरोपियों सहित एक युवती को भी गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक नीम का थाना ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि लूट के मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए नीमकाथाना डीएसटी टीम व साइबर सैल की विशेष भूमिका रही। वहीं आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न स्थानों में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी की जांच पड़ताल करते हुए आखिर मुख्य आरोपियों तक पहुंच कर दो मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस अन्य सहयोग करने वाले आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि दो मुख्य आरोपी जिसमें अभियुक्त चरखी दादरी हरियाणा व दूसरा आरोपी भिवानी हरियाणा की जिया पुत्री राजकुमार पत्नी अमित उर्फ गांधी यादव 20 वर्ष पुराना बस स्टैंड अटेली मंडी महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है। जिसका जल्द ही पुलिस खुलासा करेगी। टीम में स्पेशल टीम इंचार्ज सरदारमल, दिनेश कुमार, बलबीर, रामूराम, सैनी, रोहिताश ,संजय, विद्याधर की विशेष भूमिका रही है। वही साइबर सैल टीम में शामिल सागरमल, बनवारी लाल, दीपक की विशेष भूमिका रही है।