Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Video News – कस्टडी मौत मामले में एसएचओ केदारमल मीणा व दो कांस्टेबल सस्पेंड

मोर्चरी के पास परिजनों ने दिया धरना, शनिवार रात्रि को आईजी व एसपी पहुंचे तारानगर

मृतक प्रमोद निवासी ढांढण को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया था

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] तारानगर तहसील के भालेरी पुलिस कस्टडी में दहेज़ के मामले में चलती बस से कूदे आरोपी के मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। जहां शनिवार रात को मृतक के परिजन व 25 के करीब गाड़ी ले ग्रामीण मोर्चरी रूम के पास धरने पर बैठ गए। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश व एसपी दिगंत आनंद भी शनिवार रात्रि तारानगर पहुंचे । परिजनों की मांग व मामले की गंभीरता को देखते हुए भालेरी थाना अधिकारी केदारमल मीणा सहित पुलिस कांस्टेबल सत्यवीर और भैरव सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। वही शुक्रवार देर रात मामले में मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने, मामले की न्यायिक जांच तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग पर सहमति बन पाई। इधर तारानगर पुलिस थाना,तारानगर अस्पताल, नया बस स्टैं, मोर्चरी आदि जगह पुलिस जाब्ते सहित बड़ी संख्या में रात को ग्रामीण मौजूद रहे। मामले में रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम चूरू में होगा। आपको बता दें कि भालेरी पुलिस ने मृतक प्रमोद निवासी ढांढण को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया था जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश करने के लिए तारानगर ला रहे थे कि बीच में गांव बुचावास के पास प्रमोद बस से कूद गया जिसके बाद उसे तारानगर सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रमोद के ससुराल पक्ष के गांव बुचावास के लोगों ने दहेज प्रताड़ना का भालेरी थाने में मामला दर्ज करवा रखा था।