Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सीकर पुलिस राजू ठेहट प्रकरण सहित लगातार बदमाशों को पंहुचा रही है सलाखों के पीछे

राजू ठेहट की हत्या के षड्यंत्र में शामिल दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

धनतेरस पर हुई डकैती के मामले में वांछित तथा 5 लाख की लूट की झूठी सूचना देने वाले को किया गिरफ्तार

सीकर, सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में सीकर पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। हाल ही में बहुचर्चित गैंगस्टर राजू ठेहट हत्या कांड के मामले में साजिश में दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इसमें आरोपी सरजीत एवं गुलझारी को गिरफ्तार किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीकर में पिपराली रोड पर गत दिनों गैंगस्टर राजू ठेहट की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार एवं एक नाबालिग को निरुद्ध किया था। इसके बाद से लगातार इस मामले में साजिश में शामिल आरोपी पकड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में इन दो और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। वही देखने वाली बात है कि पुलिस घटना के मास्टरमाइंड तक कब तक पहुंचती है। वहीं इसी प्रकार ग्रामीण महाविद्यालय के पास धनतेरस पर हुई डकैती के मामले में वांछित चल रहे मोहित उर्फ मोंटी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। इसके अलावा बलारा थाना अंतर्गत 5 लाख की लूट की झूठी सूचना देने वाले अजय कुमार को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।