Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां के नेतृत्व में लगे फर्जी सरकार मुर्दाबाद के नारे

पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां के नेतृत्व में हुआ थाने के सामने विरोध प्रदर्शन

बढ़ रही आपराधिक घटनाओ के विरोध में किया प्रदर्शन

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के राजगढ़ में कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां के नेतृत्व में शनिवार को कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।  शहर में बढ़ रही है चोरियों की घटनाओं तथा मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं के विरोध में लोगो ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुवे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। पूर्व विधायक कृष्णा पुनिया के नेतृत्व में  निवास से सेकड़ो की संख्या में लोग प्रदर्शन करते हुवे पुलिस थाने पहुँचे ।विधायक सहित कार्यकर्ता पुलिस थाने के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए व पुलिस प्रसाशन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश प्रकट किया । व जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की । जब पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें यह बताया गया कि  दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है तो पूर्व विधायक ने कहा कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पॉस्को एक्ट के तहत चालान किया जाए । वही जल्द ही चोरियो पर अंकुश नही लगा तो आंदोलन करने की चेतावनी दी । पूर्व विधायक ने सरकार व पुलिस कार्यप्रणाली की निदा कि । इस दौरान पुनिया ने कहा कि परिजनों पर दबाव पड़ रहा है कि वह समझौता कर ले और मामले को रफा दफा कर दें। वही इतनी गंभीर घटना के बाद भी तीसरे दिन sp से गुहार लगाने के बाद  पीड़ित का मुकदमा दर्ज हुआ व पीड़ित परिवार पर अब भी राजनीतिक सामाजिक दबाव बनाया जा रहा है । इसको लेकर पूर्व विधायक ने कार्यप्रणाली पर निदा की ।