Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – फर्जी तरीके से डिग्री देने वाले पिता-पुत्र को एसओजी ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार पुत्र है सरकारी स्कूल का शारीरिक शिक्षक

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से डिग्री, खेल प्रमाण पत्र, मेडल व बैकडेट में एडमिशन दिलवाने का कार्य करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। एक परिवादी की सूचना पर एसओजी ने राजगढ़ तहसील के गांव बेरासर घुमाना निवासी सुभाष पूनियां व उसके पुत्र परमजीत को गिरफ्तार किया है। परमजीत वर्तमान में शारीरिक शिक्षक है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर कई विश्वविद्यालयों की फर्जी तरीके से डिग्री व प्रमाण पत्र का कार्य संगठित गिरोह के रूप में बड़े स्तर पर कर रहे हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी सुभाष पूनियां कई विश्वविद्यालयों के दलाल के रूप में कार्य करता है। ओपीजेएस विश्वविद्यालय राजगढ़ में यह विशेष रूप से दलाली करता है और मैनेजमेंट से मिलीभगत कर बैकडेट में फर्जी डिग्री, मेडल, प्रमाण पत्र आदि जारी करवाता है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्माराम गिल्ला को सुपुर्द की है। शेखावाटी लाइव के किये चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट