Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार जुड़े हो सकते हैं शेखावाटी के इस शहर से, पंजाब पुलिस की टीम ने दी दबिश !

पंजाब से पुलिस की एक टीम सरदारशहर आई हुई है

सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड में प्रयोग में ली गई बोलेरो गाड़ी के तार सरदारशहर से जुड़े हुए हो सकते हैं

सरदार शहर (जगदीश लाटा) पंजाब के चर्चित सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड के तार सरदारशहर से जुड़े हुए हो सकते हैं। इस मामले में पंजाब से पुलिस की एक टीम सरदारशहर आई हुई है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील के गांव सवाई बास डेलाना में पंजाब पुलिस के एस आई जगतपाल, राकेश कुमार की टीम ने एक घर में दबिश भी दी हालांकि पुलिस को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा। इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है। पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे प्रकरण में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड में प्रयोग में ली गई बोलेरो गाड़ी के तार सरदारशहर से जुड़े हुए हो सकते हैं ।हालांकि इस पूरे प्रकरण में अधिकारिक सूचना अभी तक नहीं मिल पाई। है.गौरतलब है कि शुभदीप सिंह सिद्धू (28) उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के समय वह जीप से यात्रा कर रहे थे अकेले ही गाड़ी में बैठ कर अपने सहयोगी का इंतजार कर रहे थे ,वही पंजाब पुलिस ने शनिवार को 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी। उन लोगों में मूसेवाला भी शामिल थे। मूसेवाला की सुरक्षा में हुई चूक से ये हत्या कांड को अंजाम दिया गया। शुरूआत में पंजाब पुलिस के चार कमांडो तैनात थे हालांकि बाद में सुरक्षा घेरे में कटौती करते हुए दो कमांडो को हटा लिया गया था ।