Posted inSikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – शिक्षक पर लगा छात्रा के साथ अश्लील हरकत के प्रयास का आरोप, छुट्टी के दिन बुलाया छात्रा को स्कूल

गुरु नानक जयंती की विद्यालय की छुट्टी पर बुलाया छात्रा को

खण्डेला, [आशीष टेलर ] खंडेला कस्बे के निकटवर्ती ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से गुरु शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ विद्यालय के शिक्षक पर गलत और अश्लील हरकतें करने के प्रयास का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब छात्रा के पिता ने बीच-बचाव कर विरोध करने का प्रयास किया तो अध्यापक द्वारा छात्रा के पिता के साथ मारपीट भी की गई।

मिल रही जानकारी के अनुसार गुरु नानक जयंती की विद्यालय की छुट्टी थी जिसके बावजूद भी कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक छात्रा को शिक्षक ने राशन देने के बहाने बुलाया। इस दौरान छात्रा के पिता भी छात्रा के साथ विद्यालय में आए थे। फिर आरोपी शिक्षक छात्रा को अलग कमरे में ले गया जहां छात्रा से अश्लील हरकतें करने का प्रयास किया। कमरे से आवाज आई तो छात्रा के पिता दौड़कर वहां पहुंचे और उन्होंने विरोध किया तो आरोपी शिक्षक ने छात्रा के पिता के साथ बर्बरता से मारपीट भी की। घटना का पता चलते ही विद्यालय के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी शिक्षक वहां से फरार हो गया। फिलहाल खंडेला पुलिस संपूर्ण मामले की जांच में जुट गई है।