Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – स्कार्पियो गाड़ी में मिले दस लाख रुपए किये जब्त

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की बड़ी कारवाई

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले की सुजानगढ़ पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीम ने शनिवार की शाम सालासर रोड़ के पार्वतीसर नाके के पास एक काले रंग की स्कार्पियो से दस लाख रूपए नकद जप्त कर लिए। डीएसपी दरजाराम ने बताया कि पार्वतीसर पुलिया के पास सुजानगढ़ की तरफ आती हुई स्कॉर्पियो को रुकवाकर चेक किया तो ड्राइवर के पास गाड़ी के कागज नहीं मिले। गाड़ी की तलाशी ली तो एक प्लास्टिक की थैली छिपाई हुई मिली। जिसे खोलने पर उसमें दस लाख रुपए नकद मिले। नकदी के बारे में पूछने पर ड्राइवर संदीप(28) पुत्र नेमीचंद जाट निवासी रामपुरा, थाना धोद जिला सीकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर एसएसटी टीम ने गाड़ी और दस लाख रुपए जप्त कर लिए। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट