Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – कक्षा 11 की छात्रा के मामले ने फिर से पकड़ा तूल

पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने आक्रोशित लोग

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) कक्षा 11 की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बाद सुसाइड करने से हुई मौत मामले ने मंगलवार को फिर तूल पकड़ लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पड़िहारा पुलिस चौकी का घेराव किया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ। मामले के अनुसार पड़िहारा चौकी के अंतर्गत रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि रोहित सांसी, जावेद खां, मोहसीन खां, युनुस खां, अजय सांसी आदि उसकी बेटी को फोन पर परेशान करते थे तथा आए दिन धमकियां देते थे। 10 मई को उक्त लोग उसकी बेटी को जिम के अंदर ले गए तथा बाहर से ताला लगा दिया। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को इन लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामुहिक ज्यादती की। घटना के बाद रोहित ने छात्रा को धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई, तो उसके पिता को जान से मार दूंगा। वीडियो वायरल करने की धमकियां देने के चलते छात्रा ने रविवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे पड़िहारा के स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए, जहां से उपचार के लिए वे बीकानेर लेकर चले गए। बीकानेर में उसने दम तोड़ दिया। बेटी की मौत के बाद परिजनों ने घटना का खुलासा किया तथा रविवार की रात मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले की जांच कर रहे डीवाईएसपी अनिल पुरोहित ने घटना की गंभीरता को देखते हुए चार जनों को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं आरोपी मोहसीन खां विदेश भाग गया, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित लोगों ने पड़िहारा पुलिस चौकी का घेराव किया। पुलिस अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद मृतका के शव का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। उल्लेखनीय रहे कि सोमवार को भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पड़िहारा के बाजार बंद रहे थे।