Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – लव मैरीज की कीमत जान देकर पड़ी चुकानी

मृतक मनीष व हत्या का आरोपी विकास दोनों पहले दोस्त थे

लड़की के भाई ने गला रेंतकर की युवक की हत्या, पहाड़सर गांव के खेत में मिला युवक का लहुलूहान शव

राजगढ़, [कृष्ण फगेड़िया ] चूरू जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पहाड़सर में रविवार सुबह रेलवे अंडर ब्रिक के पास खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्तगी के प्रयास शुरू किये गये। मृतक की पहचान हरियाणा के सिंघानी गांव के 27 वर्षीय मनीष उर्फ दादा उर्फ मुनेष शर्मा के रूप में हुई। जानकारी में सामने आया कि उसको लव मैरिज करने की सजा मौत के रूप में मिली। लड़की के भाई ने गत रात्रि को अपने साथियों के मिलकर युवक मनीष की धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। शव को गांव पहाड़सर के खेत में फैंककर फरार हो गया। राजगढ़ थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक मनीष व हत्या का आरोपी विकास दोनों पहले दोस्त थे। दोनों की दोस्ती भिवानी जेल में हुई थी। मृतक मनीष भी अपराधी किस्म का व्यक्ति है। 11 महिने पहले उसने विकास की बहन पूजा को भगाकर शादी कर ली। इसके बाद से ही आरोपी विकास मनीष से नाराज चल रहा था। उस समय उसने मनीष को जान से मारने की धमकी भी दी थी। शनिवार को मनीष अपने दोस्तों के साथ ट्रांसपोर्ट बिजनेस के सिलसिले में जिले की सरदारशहर तहसील जा रहा था। मगर इससे पहले ही मौका पाकर विकास ने अपने साथियों के मनीष की हत्या कर दी और उसके लहूलुहान शव को गांव पहाड़सर के खेत में फैंक दिया। पुलिस ने चाचा जयभगवान की रिपोर्ट पर विकास व दो-तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मनीष को पूजा से शादी के बाद ही लगातार धमकियां मिल रही थी। मगर इस बात को मनीष इगनोर कर रहा था। मनीष के शव की पहचान उसके चाचा जयभगवान शर्मा ने की है। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक मनीष पिछले तीन माह से दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का काम कर रहा था। नये साल पर अपने गांव सिंघानी आया हुआ था। शनिवार की सुबह दस बजे मनीष, महेश और एक अन्य व्यक्ति के साथ महेश की कार में अपने साले विकास से मिलने के लिए सिवानी जाने का कहकर घर से निकला था। रात को महेश का फोन मनीष के पिता के पास आया। जिसमें बताया कि झुंपा के पास किसी होटल में बैठाकर 20 मिनट में आने का कहकर मनीष चला गया है। जो वापिस नहीं आया और बाद में उसका फोन भी नहीं लगा।