Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – नगर पालिका के ईओ को सीट पर ही पड़े लात घूसे

एक ही सीट पर दो अधिकारी तैनात, लंबे अर्से से चल रहा है विवाद

श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका से जुड़ा है मामला

बीकानेर, चूरू [सुभाष प्रजापत ] नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) की कुछ लोगों ने सीट पर ही पिटाई कर डाली। किसी ने थप्पड़ मारे तो किसी ने लात और घूसे मारे । दरअसल, यहां एक ही सीट पर दो अधिकारी तैनात है और दोनों के बीच लंबे अर्से से विवाद चल रहा है। ईओ के पद पर पिछले दिनों एक अधिकारी का ट्रांसफर किया गया था लेकिन पहले से पदस्थापित भवानीशंकर व्यास इस पद पर अदालत से स्टे ले आए। इसी कारण एक ही कुर्सी पर बैठने के लिए दोनों अधिकारियों में विवाद था। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह भवानीशंकर व्यास पहले पहुंचे और सीओ की सीट पर बैठ गए। इसके बाद हाल ही में ट्रांसफर होकर आए ललित सिंह देथा सीट पर बैठने के लिए पहुंचे। वहां पहले से व्यास को देखकर वो नाराज हुए। इस पर देथा को सीट पर देखने के इच्छुक लोगों ने व्यास को सीट से हटने के लिए कहा। व्यास ने अदालती आदेश से बैठने की जानकारी दी तो कुछ लोग आगबबूला हो गए। पहले नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन हुआ और बाद में मारपीट शुरू हो गई। यहां तक कि पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों ने व्यास पर हमला कर दिया। थाप मुक्कों के साथ लातों से मारा गया।बाद में तीन चार सिपाहियों ने व्यास को घेर में लेकर बीच-बचाव किया। आरोप लगाया जा रहा है कि भवानीशंकर व्यास ने चार्ज नहीं दिया तो स्थानान्तरण से आए नए ईओ देथा ने अधिशासी अधिकारी के रूम का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया वहीं थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से थाने में रिपोर्ट नहीं दी है। यह सारा मामला श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका से जुड़ा है।