दो कमरों में सामान बिखेरकर चुराई नकदी व गहने
रतनगढ़ के दादूद्वारा स्कूल के पास की बताई गई है घटना
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किया मौका मुआयना
पीड़ित है रतनगढ़ के वार्ड संख्या 16 का राकेश चावला
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के वार्ड संख्या 16 में स्थित एक घर के ताले तोड़कर चोर ने हजारों रुपए की नकदी एवं सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। घटना का पता चलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मामले के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 16 निवासी राकेश चावला निजी कार्य से परिवार सहित 28 अगस्त को नवलगढ़ गया था। पीछे से चोरों ने घर में प्रवेश कर करीब 20 हजार रुपए नकद एवं सोने चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। राकेश बुधवार को जब वह घर पहुंचा, तो एक कमरे की खिड़की पर लगी जाली टूटी हुई मिली तथा दो कमरों में सामान बिखरा हुआ मिला। घटना के बाद राकेश ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार चावला रतनगढ़ बीसीएमओ कार्यालय में एकाउंटेंट पद पर कार्यरत है।