Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – चाय के बहाने हुई युवक – युवती की पहली मुलाक़ात …. और प्यार हो गया

कोर्ट में लव मैरिज की ,अब सुरक्षा के लिए लगाई एसपी से गुहार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर के आबड़सर गांव के युवक और जैतासर की युवती ने घर से भागकर लव मैरिज कर ली। इसकी सूचना दोनों के परिजनों को मिलने पर जान से मारने की धमकी मिलने लगी। प्रेमी जोड़े ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी ऑफिस में आबड़सर निवासी किशन सिंह (32) ने बताया कि वह ट्यूबवेल खुदाई का काम करता है। करीब एक साल पहले गांव जैतासर के खेत में ट्यूबवेल खोदने गया था। कुछ देर आराम करने पर पड़ौस के खेत में चाय पीने गया था। वहां उसकी मुलाकात कमला (20) से हुई। इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों अलग-अलग जाति से होने के कारण परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए। दोनों की फोन पर लगातार बात होने लगी। नौ जून को दोनों घर से भाग गए। दोनों ने रतनगढ़ कोर्ट में लव मैरिज कर ली। जहां उन्होंने शादी का सर्टिफिकेट भी बना लिया।एसपी ऑफिस में कमला (20) ने बताया कि वह अपनी मर्जी से किशन सिंह के साथ शादी की है। उसके ऊपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है। अब दोनों एक साथ रहकर जीवन बिताना चाहते हैं, लेकिन शादी के बाद से ही परिवार के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट