Posted inSikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा व राजू ठेहट हत्याकांड के आरोपियों को मदद करने वाला शातिर गिरफ्तार

शातिर अपराधी को लोडेड अवैध पिस्टल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजीत कुमार उर्फ जीतू पर विभिन्न थानों में कई मामले है दर्ज

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा व राजू ठेहट हत्याकांड के आरोपियों को मदद करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस फतेहपुर ने इस शातिर अपराधी को अवैध पिस्टल और मैगजीन सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना अधिकारी गुर भूपेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों व अवैध हथियार अभियान की कार्रवाई के लिए थाने से रवाना होकर कस्बा फतेहपुर में गश्त के दौरान कस्बे के बेसवा पुलिया के पास जब पहुंची तो पुलिस को एक युवक को रोककर उसका नाम और पता पूछा तो युवक ने बताया कि उसका नाम अजीत कुमार उर्फ जीतू पुत्र अशोक कुमार उम्र 24 साल निवासी बलोद बड़ी थाना सदर फतेहपुर बताया। पुलिस को शक होने पर पुलिस ने युवक की जब तलाशी ली तो अजीत उर्फ जीतू के पास से अवैध पिस्टल और मैगजीन जिंदा कारतूस तथा एक अन्य मैगजीन मिली जब पुलिस ने इन हथियारों के बारे में लाइसेंस और परमिशन के लिए पूछा तो जीतू के पास ना लाइसेंस मिला और ना ही परमिशन जिसपर पुलिस ने अजीत उर्फ जीतू को आर्मी एक्ट अपराध में गिरफ्तार कर लिया।

वही पुलिस ने जब पकड़े गए अपराधी जीतू से कड़ाई से पूछताछ की तो जीतू ने कई राज खोले थानाधिकारी गुर भूपेंद्र ने बताया कि राजू ठेहठ हत्याकांड से जुड़े दिनेश जाखड़ सहित कुछ अपराधियों को फरारी कटवा रहा था और उसके लिए उसने अलग-अलग स्रोतों से संपर्क कर इन्हें इधर-उधर शिफ्ट करवा रहा था इसके अलावा जीतू का बदमाश रोहित गोदारा गैंग से संपर्क भी है तथा जीतू द्वारा बिहार, मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेना भी पता चला है। वर्तमान में जीतू राजू ठेहट हत्याकांड के बाद हत्याकांड में पकड़े गए बदमाशों के बाद सीकर में उक्त गैंग के लिए नए लड़के को जोड़ने की फिराक में था। वही जीतू दिनेश जाखड जैसे लड़कों को इस गैंग से जोड़ने में अहम भूमिका भी निभा रहा था। साथ ही नए लड़कों से संपर्क करके रुपयों का कारोबार करने वाले लोगों का पता करके उनसे लूट भी करवाता है पुलिस फिलहाल जीतू से गहनता से पूछताछ कर रही है तथा और कई अन्य मामले खुलने की भी संभावना है। कोतवाली पुलिस फतेहपुर द्वारा गिरफ्तार किए गए फतेहपुर के बालोद छोटी गांव के अजीत कुमार उर्फ जीतू पर सीकर जिले के फतेहपुर कोतवाली, सीकर कोतवाली, सदर फतेहपुर, थाने में कई धाराओं में 5 से अधिक मामले दर्ज है।