Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – पीहर गई पत्नी से पूछी अलमारी की चाबी तो रिश्तेदारों में हो गया झगड़ा

रिश्तेदारो के आपसी झगड़े को लेकर मिल रही है खबर

भार्गव बस्ती में एक महिला सहित चार जने हुए चोटिल

चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के भार्गव बस्ती में दो रिश्तेदारों में चल रहे आपसी विवाद को लेकर शनिवार को झगड़ा हो गया। जिससे दोनों पक्षों के चार जने घायल हो गये। जिनमें एक महिला व एक पुरूष के गंभीर चोट आयी। मारपीट की घटना के बाद अस्पताल में दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हो गये। जिससे एमरजेंसी वार्ड में काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कांस्टेबल अनिता पहुंची। जिसने घायल पक्षों से घटना की जानकारी जुटायी। अस्पताल में घायल नजमुदीन ने बताया कि उसके बड़े भाई जमील के बेटे एजाज की शादी चूरू में की हुई है। उसकी पत्नी पीहर गयी हुई है। एजाज ने शनिवार सुबह अलमारी की चाबी पूछने के लिए पत्नी को कॉल किया। तब पत्नी के भाई ने फोन उठाकर उसके साथ गाली गलौच की। जिसके बारे में एजाज ने अपने पिता जमील को बताया। जमील अपने भाई नजमुदीन के साथ बेटे के ससुराल उलाहना देने गया था। जहां किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया जो मारपीट में बदल गया। जिसमे 40 वर्षीय 40 जमील, 35 वर्षीय नजमुदीन, 24 वर्षीय एजाज व 45 वर्षीय आमीना घायल हो गयी। मारपीट के बाद दोनों पक्षों के लोग घायलों को डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे। जमील व आमीना की हालत गंभीर बतायी जा रही है। अस्पताल में दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। फिलहाल दोनों गंभीर धायलों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है।