Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – दबिश देने गई पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना, वीडियो हुआ वायरल

रतनगढ़ में अवैध शराब की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश

बीते 4 दिनों में तीसरी बार दी है रतनगढ़ पुलिस ने दबिश

आक्रोशित परिजनों की पुलिस के साथ हुई तीखी बहस

विरोध का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर भी वायरल

रतनगढ़ पुलिस ने प्रकरण को लेकर साध रखी है चुप्पी

रतनगढ़ के वार्ड 26 में एक स्कूल के पास का है मामला

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के वार्ड 26 में ज्योति पाठशाला के पास एक घर में दबिश देने गई पुलिस को आमजन के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध के बाद पुलिस वहां से खाली हाथ लौट आई। प्रकरण को लेकर अभी तक पुलिस में किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले के अनुसार रतनगढ़ पुलिस ने वार्ड संख्या 26 के एक घर में अवैध शराब बिक्री होने की सूचना पर दबिश दी थी। लेकिन तलाशी के दौरान वहां पर पुलिस को कुछ नहीं मिला, जिसके बाद उक्त घर के सदस्य एवं मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए तथा पुलिस पर बिना किसी बात को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। लोगों ने बताया कि बीते चार दिन में तीसरी बार पुलिस ने दबिश दी है, जबकि पुलिस को हर बार खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। आक्रोशित लोग पुलिस से शिकायतकर्ता का नाम बताने की जिद करते हुए अपना विरोध जताया, जिसके बाद पुलिस वहां से लौट गई। पुलिस के साथ हुई तीखी बहस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।