Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – एसपी दफ्तर पहुंचकर पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

दबंगो ने दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सालासर थानांतर्गत गांव राजियासर में एक दलित युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने तथा गांव की सड़क व गलियों में घसीटने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर सालासर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है, जिस पर पीड़ित गुरुवार को अपने परिवार के साथ एसपी दफ़्तर पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। गांव राजियासर के 24 वर्षीय नानूराम ने बताया कि गांव में कंचे खेलने की बात को लेकर आरोपी उससे रंजिश रखते हैं। 28 अप्रैल को वह मजदूरी के लिये विदेश जाने वाला था, लेकिन इस दिन सुबह गांव के भंवरसिंह, गोविंदसिंह, डूंगरसिंह, भींवसिंह, शिवसिंह और हंसा उसके घर आये और उसे घर से घसीटते हुए बाहर ले गए। आरोपी उसे गांव के बस स्टैंड पर ले गए, जहां नीम के पेड़ से बांधकर उसे बेल्ट और रस्सी से मारपीट शुरू कर दी। सड़क पर घसीटने से उसकी पीठ व हाथो पर घाव हो गए। आरोपियों ने उसे जातिसूचक गालियां भी निकाली। जब पीड़ित युवक अपने परिवार के साथ सालासर थाने पहुंचा तो पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नही किया गया। पीड़ित नानूराम अब परिवार सहित न्याय की गुहार लगाने चूरू एसपी दफ्तर पहुंचा है।