Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – दुश्मन भी ना करे जो काम, पत्नी की मौत के बाद पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया यह काम

पत्नी की मौत के बाद पिता ने बेटी के साथ किया घिनौना काम

पीड़िता के मामा की रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज

पिता के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो की धारा में मामला दर्ज

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] पत्नी की मौत के बाद पिता ने अपनी 15 साल की बेटी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने नाबालिग के गर्भवती होने पर गोली देकर गर्भपात करवाया। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के मामा की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामला चूरू जिले के कोतवाली थाना इलाके का है।डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि नाबालिग लड़की के मामा ने मंगलवार रात रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में उसने बताया- 21 अगस्त को मेरी भाभी के पास चूरू से मेरी नाबालिग भांजी का कॉल आया। जिसने खुद को चूरू से लेकर जाने की बात कही। जिसको लेने के लिए चूरू आया तो नाबालिग भांजी ने बताया कि साल 2020 में मां की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी। मां की मौत के 15 दिन बाद से ही पिता उसके साथ गलत काम कर रहा है।डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया- इस दौरान करीब दो साल पहले वह प्रेग्नेंट हो गई। जिस पर आरोपी पिता ने गर्भ निरोधक गोली लाकर उसे खिला दी। आरोपी विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देता था।

मना करने पर मारपीट करता था।डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया- करीब डेढ़ महीने पहले पीड़िता के भाई ने आरोपी पिता को उसके साथ गलत काम करते देख लिया। भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपी पिता ने उसके साथ मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया। जिस पर भाई अपनी जान बचाकर अपने ननिहाल चला गया। 20 अगस्त को पिता ने उसके साथ मारपीट की और 21 अगस्त की रात भी उसके साथ गलत काम किया। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद पिता के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता ने बताया वह कक्षा 6 तक पढ़ी है । इसके बाद पिता ने उसकी पढ़ाई छुड़ा दी थी। कई बार पिता उसे मुंह पर कपड़ा बांधकर मारपीट करता था। जिसका विरोध करने पर वह उसको जान से मारने की धमकी देता रहता था। खुद पिता मजदूरी करता है।