Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बाईक सवार रेल पटरी पार कर रहा युवक बचा बाल-बाल, बाइक पर लिखा था तीसरी अदालत

चूरू-बीकानेर ट्रेन की चपेट में आने से बाईक हुई क्षतिग्रस्त

घटना के बाद बाइक सवार युवक हुआ मौके से फरार

सूचना पर आरपीएफ पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर

बाईक को अपने कब्जे में लेकर मामले को किया दर्ज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बाईक के साथ अवैध रूप से शनिवार को रेलवे लाइन को क्रॉस कर रहा युवक बाल-बाल बच गया, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से उसकी बाईक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बाईक सवार युवक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना आरपीएफ पुलिस को दी, जिस पर आरपीएफ चौकी प्रभारी रमेशकुमार चौधरी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाईक को अपने कब्जे में लेकर विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले के अनुसार चूरू से चलकर बीकानेर जाने वाली डेमो ट्रेन के आगमन के दौरान करीब पौने तीन बजे एक युवक चूरू बाईपास सड़क मार्ग पर प्रहलादजी की प्याऊ के सामने रेलवे पटरियों को पार कर रहा था। इसी दौरान डेमो ट्रेन वहां पहुंच गई, जिस पर युवक बाईक को पटरियों पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रेन की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा करीब 10 मिनट के लिए ट्रेन प्रभावित हुई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा घटना की सूचना रेलवे प्रशासन को दी, जिस पर आरपीएफ चौकी प्रभारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि ट्रेन के गार्ड व चालक की रिपोर्ट पर बाईक चालक के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।