Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – शहर में दिनदहाड़े दिया चोरी की वारदात को अंजाम

नगदी और 5 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के ओम कॉलोनी में एक सरकारी टीचर के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। चोर ने कमरे का ताला तोड़कर बैग में रखी 30 हजार की नगदी और करीब 5 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित ने सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति भी नजर आया है, जिसकी तलाश की जा रही है। ओम कॉलोनी के विजय कुमार ने बताया कि उसका भाई 36 वर्षीय अजय कुमार कलेक्ट्रेट में डेपुटेशन पर है। उनका ओम कॉलोनी में मकान है। जब वह कलेक्ट्रेट ड्यूटी पर गया था और उसकी पत्नी पड़ोस में ही अपनी बहन के घर घरेलू काम से गई थी। तभी पीछे से अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर उनके घर में घुस गया और कमरे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ने कमरे में रख बैग से 30 हजार रुपए और करीब 5 लाख के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। उसने अलमारी तोड़ने का भी प्रयास किया। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट