Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – दुकान पर जबरन कब्जा कर दुकान में रखे दो लाख के सामान की चोरी

उलहाना देने पर जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के पूर्वी बाजार स्थित दुकान में जबरन कब्जा कर दुकान में रखे दो लाख का सामान की चोरी कर ली । इस घटना का मुकदमा गुरुवार की शाम दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि 44 वर्षीय दिनेश सरावगी निवासी वार्ड संख्या 32 ने रिपोर्ट दी है कि पूर्वी बाजार में उनकी पचास साल पुरानी दुकान है, जिसमें पिता रतनलाल व्यापार करते थे। उनके स्वर्गवास होने के बाद हम इस दुकान को गोदाम के रूप में काम लेते है। गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का उसके पास फोन आया की आपकी दुकान के आगे कार खड़ी है तथा रंग-रोगन कर रहे है। सूचना पर उसका भाई दीपक वहा पहुंचा तो, देखा कि दीपेंद्र तथा चार-पांच अन्य लोग उसकी दुकान में घुसे हुए थे तथा दुकान में रखे सामान को पिकअप में डाल कर ले गए। सामान की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई गई है। जब इन लोगो को उलहाना दी, तो जान से मरने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट