Video News – फिर टूटे एक बंद मकान के ताले, बीते 50 दिनों में चोरी की है सातवीं वारदात

एक भी घटना का नहीं हुआ है अभी तक खुलासा

रतनगढ़ के वार्ड 36 में टूटे बंद मकान के ताले, चोरों ने नकदी व आभूषणों पर किया हाथ साफ

रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड संख्या 36 स्थित शास्त्रीनगर में अज्ञात चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के गहनों एवं नकदी की चोरी कर ली। घटना का पता उस समय चला, जब मकान मालिक दिल्ली से अपने घर लौटे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटैज भी खंगाले। पुलिस ने बताया कि वार्ड संख्या 36 के रहने वाले विद्याधर शर्मा अपनी पत्नी मधु शर्मा के साथ एक फरवरी को परिवार में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली गए थे। पिछले 10 दिनों से मकान बंद था। इस दरमियान किसी दिन अज्ञात चोरों ने मकान में घुसकर पांच कमरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, सामान एवं पांच हजार रुपए की नकदी की चोरी कर ली। चोरों ने मकान में रखी आलमारियां, संदूकें भी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।