Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – विवाहिता के साथ देवर द्वारा ऐसी हरकत करने को लेकर मिल रही है खबर

विवाहिता के साथ परिवार में देवर ने की छेड़छाड़

महिला थाना पुलिस में विवाहिता ने करवाया मामला दर्ज

पति गया था खेत में रखवाली करने पीछे से देवर ने किया सीमा लाघने का प्रयास

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] रतनगनगर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता के साथ परिवार में देवर ने छेड़छाड़ कर गंदी हरकत करने का प्रयास किया। विवाहिता के चिल्लाने पर परिवार के लोगों ने आकर उसको छुड़ाया। महिला थाना पुलिस ने शनिवार शाम विवाहिता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामले की जांच कर रहे महिला थाने के एएसआई रामचंद्र चेतीवाल ने बताया कि रतननगर निवासी 29 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि 28 जून की रात वह अपने घर पर सो रही थी। रात करीब 10 बजे चाचा ससुर का लड़का शराब पीकर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर दीवार कूदकर घर में घुस गया। उस समय में सो रही थी। मेरे सोती हुई का हाथ पकड़कर गंदी हरकत करने लगा । जाग होने पर चारपाई से उठने का प्रयास किया। तभी आरोपी देवर ने कहा कि आज रात मैं यही बिताऊंगा और मुझे चारपाई पर पटक दिया। शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग आ गए। उन्होंने मुझे उसके चंगुल से छुड़ाया। घटना के समय पति खेत में रखवाली करने गया हुआ था। परिवार के लोगों ने चाचा ससुर को उलाहना दिया। तब वे उल्टा हमें ही धमकाने लगे कि मेरा बेटा तो ऐसे ही करेगा। तूझे दो दिन का समय देता हूं। या तो दो दिन में मेरा बेटा तेरी पत्नी को भगाकर ले जाएगा या जान से मार देगा। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।