Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – 15 लाख के गहनों की चोरी को लेकर मिल रही है खबर

ग्रमीणों ने पुलिस थाने पर किया प्रदर्शन

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर में चोरीयो का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है । बीती रात्रि को निकटवर्ती गांव स्योपुरा में  घर मे अज्ञात चोरों ने घुसकर अलमारी के ताले तोड़कर चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्योपुरा गांव के गंगाराम पुनिया पुत्र रामसिंग पुनिया के घर रात्रि को चोरो ने अलमारी के ताले तोड़कर करीब 15 लाख के सोने चांदी के जेवरात व 9 हजार नगदी ले उड़े । चोरी के दौरान घर परिवार के लोग पास ही के कमरे में सो रहे थे । गांव स्योपरा में हुई चोरी की घटना से आमजन में रोष व्याप्त है ।जोसको लेकर गोठया पंचायत के गांव स्योपुरा ,बनगोठड़ी ,इंदासर ,लसेड़ी आदि गांवों से आए लोगो ने पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया व जल्द चोरि का खुलासा नही हुआ तो एन एच 52 पर सड़क जाम कर आंदोलन की चेतावनी दी है । गौरतलब है की चोरियो की घटनाओं में जिले में सबसे पिछड़ा थाना सादुलपुर ही है यहाँ 11 महीने में 93 वारदाते हो चुकी है जिसमे सिर्फ 8 का ही खुलासा हो पाया है । चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट