Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – स्कूटी सवार मां व बेटे के साथ मारपीट करने से जुडी मिल रही है खबर

परिजनों के आने पर आरोपी हुआ मौके से फरार

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) बैंक से अपने घर जा रही विवाहिता के साथ उसके ही जेठ ने लाठी से मारपीट करने तथा कपड़े फाड़कर लज्जा भंग कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 37 वर्षीय विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रतनगढ़ की रहने वाली 37 वर्षीय महिला अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर जा रही थी। जैसे ही वह अपने जेठ के घर के आगे पहुंची, तो उसके जेठ ने स्कूटी सवार मां व बेटे पर हमला बोल दिया। जेठ ने लाठी से दोनों के साथ मारपीट की तथा विवाहिता के कपड़े फाड़कर उसकी लज्जा भंग की। इस दौरान आरोपी ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। शोर मचाने पर महिला का पति व अन्य परिजन आ गए, जिस पर आरोपी जेठ मौके से फरार हो गया। घटना में मां व बेटे के काफी चोटें भी आई है तथा स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राजेंद्रसिंह के सुपुर्द की है।