Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ

चोरी की वारदात में लाखों रुपए के सामान की हुई चोरी, राजलदेसर कस्बे के वार्ड संख्या एक की है घटना

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किया मुआयना, घटना का नहीं हुआ है अभी तक पुलिस में मामला दर्ज

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे के वार्ड संख्या एक में गौ शाला रोड के पास बंद मकान के अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। सूचना पर राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड एक में सुभाष सैनी का मकान है, जो बंद था। चोरों ने ऊपर से जाली को तोड़कर मकान में प्रवेश किया तथा सामान को बिखेर दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान मालिक के छोटे भाई भवानी सैनी ने मकान का ताला खोलकर चेक किया, तो ऊपर से जाली टूटी हुई मिली और सामान बिखरा हुआ पड़ा था। भवानी ने घटना की सूचना राजलदेसर पुलिस को दी, जिस पर थानाधिकारी रतनलाल मेघवाल मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया। भवानी ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुभाष परिवार सहित कोलकाता में रहता है तथा चोरी हुए सामान का आंकलन बड़े भाई के आने के बाद ही हो पाएगा। घटना को लेकर अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।