Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – चोरों ने व्यापारी को बनाया निशाना, 30 लाख के नकदी- गहने चोरी

सप्ताह में हुई दूसरी बड़ी वारदात

चुरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के तारानगर में इन दोनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं हालात ये हैं कि सप्ताह में चोरों ने चोरी कि दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। अब कस्बे के राजगढ़ रोड पेट्रोल पंप के पास चोरों ने एक ट्रांसफोर्ट व्यापारी को निशाना बनाया हैं जहा करीब 30 लाख के गहने व नकदी पार कर लिए। घटना को लेकर पुलिस ने बताया है की संदीप पुत्र रामेश्वर जाट उम्र 27 साल निवासी में महलाना उतरादा हाल वार्ड संख्या 24 ने रिपोर्ट दी है कि उसकी माता व भाई उसके बच्चे खाना खाकर सो रहे थे रात्रि के समय किसी अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर कमरे में रखें संदूक,अलमारी से चार मंगलसूत्र, अंगूठी,एक मूर्ति सोने की, दो चूड़ी सोने की, एक सोने का कड़ा,एक महेल, चार जोड़ी कान के झुमके, एक सोने की चेन, 6 जोड़ी पाजेब सहित छोटे-मोटे आभूषण व 1,50000 रुपए नगदी चोरी कर लिऐ वहीं घटना सीसीटीवी में कैद हो गईं।घटना को लेकर थाना अधिकारी से संपर्क किया गया लेकीन उनकि ओर से कोइ प्रतिक्रिया नहीं दी गई। आपके बता दे लगातार क्षेत्र में हो रही चोरियो से लोगों में दहशत का माहौल है तथा कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हों रहे है।