Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बैंक के एटीएम को उखाड़कर ले गए चोर, पुलिस ने किया पीछा लेकिन धुंध में खो गए चोर

गाँव साहवा के पीएनबी बैंक के एटीएम को कैंपर गाड़ी में उठा ले गए चोर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। वही सर्द रातों में चोरी की वारदातें और बढ़ जाती है, जबकि पुलिस इस सर्दी में सुस्त दिखाई पड़ रही है। तारानगर के गांव साहवा में चोरों ने बैंक का एटीएम ही उखाड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव साहवा में पीएनबी बैंक के एटीएम को देर रात चोरों ने उखाड़ लिया और अपने साथ ले गए। घटना में करीब चार से पांच लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन कोहरा छाए रहने के कारण चोर फरार होने में सफल हो गए। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत भी है। साहवा एसएचओ रामकरण सिंध के अनुसार चोर कैम्पर गाड़ी लेकर आए थे तथा बैंक का एटीएम गाड़ी में डालकर ले गए। कोहरे के चलते चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए।
शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट