Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – आभूषणों की चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के पास किया सामान भी बरामद

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ के वार्ड संख्या 42 में शिवबाड़ी के पास स्थित एक मकान में 20 अगस्त की रात हुई चोरी के प्रकरण में पुलिस को शुक्रवार को सफलता मिली है। सीआई दिलीपसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटना में लिप्त दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार 20 अगस्त की रात शहर के वार्ड 42 निवासी इदू गौरी व उसकी पत्नी शहीदा घर में बने बाहर के कमरे में सो रहे थे तथा पुत्रवधु घर के अंदर बने कमरे में सो रही थी। देर रात अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया तथा घर के एक अन्य कमरे की आलमारी का ताला तोड़कर सोने का हार व चैन, कान के झुमने व बालियां, पायजेब सहित 12 हजार 600 रुपए नकदी की चोरी कर ली थी। शोर होने पर मकान मालिक इदू को जाग हो गई, जिस पर उसने चोरों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वे लोग दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए थे। घटना का मामला दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटैज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने वार्ड के ही 20 वर्षीय मोहम्मद तौफीक काजी को 25 अगस्त को गिरफ्तार किया था। वहीं घटना में फरार चल रहे 23 वर्षीय मोहम्मद समीर पुत्र अब्दुल कदीर बिसायती निवासी शिवबाड़ी वार्ड संख्या 43 एवं 23 वर्षीय शोयब अली उर्फ सोहिल पुत्र बरकत अली तंवर निवासी शिवबाड़ी वार्ड संख्या 42 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट