Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

video News – दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने लूटी महिला की चैन

रेलवे स्टेशन कृष्णा पब्लिक स्कूल वाली गली में चैन स्केचिंग की वारदात

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बदमाश, चैन स्केचिंग की वारदात से शहरवासी भयभीत

सरदारशहर (जगदीश लाटा) स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कृष्णा पब्लिक स्कूल वाली गली में दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चैन स्केचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार राजकीय अस्पताल की नर्स सरोज पूनिया बुधवार को बाजार से घर जा रही थी तभी कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास दो अज्ञात लुटेरे महिला को अकेला देखकर चेन झपट कर फरार हो गए। उससे पहले की महिला कुछ समझ पाती , अज्ञात बाइक सवार लुटेरे भाग गए। हालांकि महिला ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश पकड़े नहीं जा सके। इधर घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है जिसमें बदमाश महिला की चेन झपट कर फरार होते दिखाई दे रहे हैं। घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ लेकिन दिनदहाड़े चैन स्केचिंग की वारदात से शहरवासी भयभीत है।