Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – आटे-साटे की भेंट चढ़ने से बची दो नाबालिगाएं

चाइल्ड हेल्प लाइन ने रुकवाया नाबालिगों का विवाह

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में आटे-साटे की भेंट चढ़ने वाली दो नाबालिगों को चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने बचा लिया। शिकायत पर हेल्प लाइन की टीम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची तथा बाल विवाह को रूकवाकर परिजनों को पाबंद करवाया गया है। मामले के अनुसार बालविवाह जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की टीम को रतनगढ़ के गांव घुमान्दा में दो नाबालिक बालिकाओं की आटे साटे से बाल विवाह होने की सूचना मिली। सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची तथा दोनों नाबालिक बालिकाओं के दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान दोनों बालिकाएं नाबालिक पाई गई, जिस पर उनके परिजनों को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया। बालिकाओं को रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्पलाइन ऑफिस लाया गया जहां पर काउंसलर वर्षा कंवर के द्वारा दोनों की काउंसलिंग की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी शादी आटे साटे से होने थी। हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक पन्ने सिंह ने बताया कि दोनों नाबालिक बालिकाओं तथा उनके परिजनों को पाबंद कर बाल कल्याण समिति चूरू पेश किया गया, जहां बालिकाओं व उनके परिजनों को बाल विवाह नहीं करने के लिए लिए पाबंद किया गया। साथ ही 12 जुलाई को पुनः बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश होने के आदेश दिए गए हैं। कार्यवाही में चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर नरपत सिंह, रविंद्र सिंह, सुभाष कुमार, वर्कर अमन छप्परवाल, निखिल सिंह, रूपेंद्र सिंह, काउंसलर वर्षा कंवर शामिल थी। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट