Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – नाबालिग से रेप के मामले में गिरफ्तार आरोपी दो सगे भाइयो को भेजा जेल

तनाव में 13 वर्षीय बालिका ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी

महिला थाना पुलिस ने आरोपी सोहेल और शाहरुख को सोमवार को कोर्ट में पेश किया

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू शहर के सदर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग से रेप के मामले में गिरफ्तार आरोपी दो सगे भाइयो को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। महिला थाना पुलिस ने आरोपी सोहेल और शाहरुख को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भिजवा दिया गया। एएसपी देवानंद ने बताया कि आरोपी सोहेल और शाहरुख को रविवार को अग्रसेन नगर से गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ के बाद 164 के बयान दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया। आपको बता दें कि 4 दिन पहले पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने 2 नामजद सगे भाइयों के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था। तनाव में 13 वर्षीय बालिका ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों भाइयों को रविवार को अग्रसेन नगर से गिरफ्तार किया था।