Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

बीकानेर में दो राउंड फायर कर आए थे रतनगढ़ में

लोहा-खोथड़ी सड़क मार्ग पर चढ़े पुलिस के हत्थे

आरोपी है बीकानेर का साहिल व ओमप्रकाश नाई

पुलिस खंगाल रही है दोनों युवकों के अपराधिक रिकॉर्ड

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव लोहा-खोथड़ी रोड पर शुक्रवार को बाईक पर सवार दो युवकों को एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक बीकानेर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि लोहा से खोथड़ी रोड पर दो संदिग्ध युवक बाईक के साथ खड़े हैं, जिस पर एएसआई छगनलाल मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे, तो वहां पर खड़े दोनों युवकों से पूछताछ की, तो वे संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए। जब उनसे तलाशी ली, तो उनके पास से एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में 19 वर्षीय साहिल भिश्ती एवं 20 वर्षीय ओमप्रकाश नाई बीकानेर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि इन लोगों ने 26 अप्रैल की रात बीकानेर में आसिफ के घर के सामने दो राउंड फायर किए थे। पुलिस गिरफ्तार युवकों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। क्षेत्र में लगातार चल रहे पुलिस की सजगता से अवैध हथियारों व जिंदा कारतूसों के साथ युवकों की धरपकड़ की जा रही है।