Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – फोन पर आत्मा से बात करवाने का करता था दावा, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

भैंसली गांव में मर चुकी बुजुर्ग से बात करने का कर रहा था ढोंग

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सादुलपुर के निकटवर्ती गांव भैंसली में गत दिनों एक ही घर में तीन मौतें और जगह-जगह आग लगने की घटनाओं के बीच, मृत आत्मा से बात करवाने का दावा करने वाले ढोंगी रमेशचंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी हरियाणा के सिवाड़ा से की गई है।हमीरवास पुलिस ने बताया कि गांव भैंसली में भूपसिंह पुत्र स्व. सुमेरसिंह के घर में एक महिला और दो मासूम बच्चों की संदिग्ध मौतें हो गई थीं। इसके अलावा, भूपसिंह के मकान में अज्ञात कारणों से लगातार आग लग रही थी। इन घटनाओं का फायदा उठाकर भूपसिंह ने अपने घर पर भोपाओं को बुलाया। इसमें रमेश चंद्र भी भूपसिंह के मकान पर आ कर ढोंग करने लगा। रमेश चंद्र ने मृतका किस्तुरी देवी की आत्मा से मोबाइल फोन पर बात करवाने का ढोंग किया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने से गांव भैंसली और आसपास के लोगों में अंधविश्वास और भय फैल गया कि भूपसिंह के घर में हुई मौतें और आग लगने की घटनाएं किसी अदृश्य और अज्ञात तांत्रिक शक्ति द्वारा की जा रही हैं।वायरल वीडियो के कारण पुलिस को भूपसिंह के घर में हुई तीनों मौतों और आग लगने की घटनाओं की जांच में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इसी के चलते, पुलिस ने भिवानी (हरियाणा) के रहने वाले रमेशचंद्र पुत्र मंगलाराम को गिरफ्तार कर लिया। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट