Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सुनसान राहों पर रात के अंधेरे में देते थे लूट को अंजाम, अब गिरफ्तार

राहगिरों से लूट करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सुनसान सड़क पर रात के अंधेरे में देते थे वारदात को अंजाम

रतनगढ़ के गांव लूंछ निवासी पन्नालाल व भींवाराम को किया गिरफ्तार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में सुनसान सड़क पर पिछले चार-पांच दिनों से राहगिरों के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है। मामले के अनुसार रतनगढ़ के गांव भुखरेड़ी निवासी जगनाराम जाट अपने परिचित से मिलकर गांव मैणासर से अपने गांव जा रहा था। मैणासर से निकलते ही एक बाईक पर सवार दो जनों ने जगनाराम का पीछा कर गांव कुसुमदेसर में रोक लिया तथा मारपीट करते हुए उसके पास से नकदी एवं बाईक छीनकर फरार हो गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सीआई सुभाष बिजारणिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज खंगाले एवं संदिग्धों से पूछताछ की, जिस पर रतनगढ़ के गांव लूंछ निवासी पन्नालाल मेघवाल व भींवाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने इस प्रकरण के साथ-साथ दो अन्य वारदातों को भी कबूल किया है। उक्त दोनों सुनसान सड़क मार्ग पर राहगिरों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे।