Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पत्नी ढूंढ रही थी जिसे 5 दिन से वह झुंझुनू निवासी व्यक्ति मिला अस्पताल की मोर्चरी में लेकिन..

झुंझुनूं जिले निवासी व्यक्ति ने मोर्चरी में दी जान

रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में लटका हुआ मिला शव

झुंझुनूं जिले के खेतड़ी कोपर निवासी रवि वाल्मीकि अपनी पत्नी अनू के साथ राजकीय अस्पताल में पिछले कई वर्षों से सफाई एवं कपड़े धोने का कार्य करता था

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजकीय अस्पताल में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब मोर्चरी में एक युवक का शव लटका हुआ मिला। सूचना पर पीएमओ डॉ राजेंद्र गौड़ एवं पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई। थोड़ी देर पश्चात मृतक की शिनाख्त ठेकेदार के सफाई कर्मी के रूप में की गई। घटना को लेकर अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के कस्बा खेतड़ी कोपर निवासी रवि वाल्मीकि अपनी पत्नी अनू के साथ राजकीय अस्पताल में पिछले कई वर्षों से सफाई एवं कपड़े धोने का कार्य करता था। रवि 24 फरवरी से लापता था तथा 28 फरवरी को पत्नी ने इस संबंध में पुलिस को लिखित रिपोर्ट भी दी थी। बुधवार को जब अस्पताल प्रशासन ने मोर्चरी की सफाई के लिए उसकी चाबी को संभाला, तो वह नहीं मिली। जब मोर्चरी में जाकर देखा, तो मोर्चरी के ताला लगा हुआ था तथा चाबी पास ही में ट्रॉली पर रखी हुई थी। जब खोलकर देखा, तो उसमें बदबू आ रही थी तथा एक युवक फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, जिसमें रवि 24 फरवरी की दोपहर मोर्चरी की चाबी लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है। घटना को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।