Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – क्या यह थी साजिश वाली लव मैरिज ? लव मैरिज के 4 महीने बाद ही मारपीट कर निकाला घर से

लव मैरिज के 4 महीने बाद ही मारपीट कर निकाला घर से, एसपी से लगाई गुहार

विवाहिता ने की अपने पति व ससुर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग

आरोपी युवक ने पुलिस और सजा के खौफ से पीडिता से प्रेम विवाह कर लिया था

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में लव मैरिज के चार महीने बाद ही पति ने अपनी 24 वर्षीय पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मारपीट से परेशान विवाहिता अपने पति व ससुर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर एसपी दफ्तर पहुंची, जहां उसने अपनी आपबीती बतायी। दरअसल आरोपी युवक ने 24 वर्षीय युवती को पहले शादी का झांसा देकर चार साल तक दुष्कर्म किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। जब युवती ने राजगढ थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया तो आरोपी युवक ने पुलिस और सजा के खौफ से पीडिता से प्रेम विवाह कर लिया। फरवरी 2022 में दोनो ने गाजियाबाद में जाकर आर्य समाज रीति रिवाज से शादी कर ली। शादी के कुछ दिनों तक उसके पति व उसके परिजनों ने अच्छा व्यवहार किया। लेकिन अब युवती से पीछा छुडाने की नियत से उसके साथ मारपीट की जा रही है। युवती का आरोप है कि उसे जान से मार देने की साजिश उसके पति और ससुर द्वारा रची जा रही है। हाल ही में ससुर के कहने पर उसके पति ने मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया है। इस सम्बंध में उसने राजगढ़ पुलिस थाना में शिकायत की मगर आरोपी पति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडिता ने बताया कि उसका पति पहले से तलाकशुदा भी है।