Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Video News – युवक के साथ यह कैसी दरिंदगी ? पिछली होली पर चंग को लेकर हुई थी रंजिश

गणतंत्र दिवस पर युवक के साथ मारपीट मामला, युवक की तबियत बिगड़ने पर परिजन लेकर आए अस्पताल

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रैफर

रुखासर के आठ लोगों के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज, लाठी व रस्सियों से पीटकर आरोपियों पर था पेशाब पिलाने का आरोप

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहां पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने युवक को घर से जबरन अगवा किया और फिर खेत में ले जाकर मारपीट कर पेशाब पिला दिया। पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। पीड़ित ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि पिछली होली पर चंग बजाने को लेकर गांव के ही उमेश जाट के साथ हुए मामूली विवाद की रंजिश का उसे इस कदर खामियाजा उठाना पड़ेगा। रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल से उसे तबियत बिगड़ने पर रविवार को बीकानेर रैफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव रूखासर निवासी 25 वर्षीय राकेश मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि 26 जनवरी की रात करीब 11 बजे वह अपने घर में था तो गांव का ही उमेश जाट उसके घर आया और आवाज देकर गेट के पास बुलाया। उमेश ने उसे अपने साथ चलने का कहा जिस पर राकेश ने मना कर दिया। इतने में उमेश की बोलेरो गाड़ी में से राजेश जाट, ताराचन्द जाट, राकेश जाट, बीरबल जाट, अक्षय बिजारणियां, दिनेश जाट, बिड़दीचन्द जाट ने आकर उसे घेर लिया। राकेश व राजेश ने उसका मुंह बन्द कर लिया। सभी ने जबरदस्ती उसे उठाकर अपनी बोलेरो गाड़ी में डाल लिया। यहां से आरोपी उसे सांवरमल नाई के खेत में कुण्ड पर ले गये। जहां राकेश व राजेश ने शराब की बोतल निकाल कर उसे जबरदस्ती शराब पिलाई। बोतल खाली होने के बाद आरोपियों ने उस बोतल को अपने पेशाब से भरके उसे जबरन पिला दिया और उसे गालियां निकालते हुए डण्डों व रस्सियों से मारपीट शुरू कर दी। जब युवक के भाई उसे तलाशते हुए आए, तो आरोपी उसे मरा हुआ समझकर गांव में भैरूजी के थान के पास पटककर चले गये। रविवार को युवक की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया। रिपोर्ट में बताया गया कि उमेश आदि आरोपी पिछली होली पर चंग बजाने की बात को लेकर हुये विवाद की उससे रंजिश रखते हैं।