Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – रंगदारी नहीं दी तो फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने गाड़ी से की तोड़फोड़, घटना सीसीटीवी में कैद

10 लाख की रंगदारी नही दी तो गाड़ी के साथ की तोड़फोड़

रीको एरिया में युवक की गाड़ी में तोड़फोड़ कर की मारपीट

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर में एक युवक से 10 लाख रुपए की रंगदारी की गई और रुपए नही देने पर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर मारपीट की गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना शहर के रीको एरिया की है। 2 गाड़ियों में आये बदमाशों ने युवक की बोलेरो गाड़ी को अपनी गाड़ियों से ताबड़तोड़ टक्कर मारी और फिर लाठी सरियों से गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की गई। वारदात को लेकर कोतवाली थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि गांव बूटियां के 25 वर्षीय अमित जाट ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी गाड़ी में गांव बूंटीया से चूरू के रिको एरिया आया था। गांव लालासर का देवकरण उर्फ देवला, गांव घन्टेल का गगांसिंह, गांव गाजसर का प्रदीप लादडिया, राकेश, प्रमोद, भूतिया बास का अमित, गांव ठेलासर का सुरेन्द्र उर्फ सुन्डिया व 5 अन्य लोगों ने उसकी गाड़ी को रोककर जान से मारने की नियत से हमला किया। सभी ने उसे गाड़ी से उतारकर मारपीट भी की। उसकी गाडी के टक्कर मारी और तोड़फोड़ की। रिपोर्ट में बताया गया कि उक्त सभी आरोपी चार-पांच दिनो से उसका पिछा कर रहे है व उसको जान से मारने की फिराक में है। ये लोग उससे दस लाख रुपये मांग रहे है और नही देने पर जान से मारने व अपहरण करने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट