Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – पत्नी ने जल्दी घर आने के लिए कहा तो पति ने कर डाली मारपीट !

चूरू शहर के अग्रसेन नगर में एक दंपती में किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा

पति ने पत्नी के साथ की मारपीट फिर डरकर भागा, लोगों ने घायल हालत में महिला को पहुंचाया अस्पताल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू शहर के अग्रसेन नगर में एक दंपती में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद पति डर के मारे दूसरे गांव भाग गया। दर्द से कहराती महिला सोमवार को सुबह गंभीर हालत में घर से निकलकर कलेक्ट्रेट सर्किल पहुंची तो लोगों ने घायल हालत में महिला को डीबी अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस और सदर थाना पुलिस इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और महिला से पूरी जानकारी ली। एएसआई छगनलाल ने बताया कि महिला लक्ष्मी (33) निवासी गंगापुर सिटी ने बताया कि वह अपने पति ग्यारसीलाल के साथ यहां रहती है और कंस्ट्रक्शन, सीवर लाइन के ठेके लेने का काम करती है। रविवार रात को वह घर पर अकेली थी तो उसने पति को जल्दी घर आने के लिए कहा। पति ने घर आकर उसके साथ मारपीट की थी। मारपीट में उसके सिर, मुंह और रीढ़ की हड्डी में चोट लगी। पिटाई से वह अधमरी होकर जमीन पर गिर गई। इसी बीच उसका पति घबराकर कहीं भाग गया। सुबह वह कलेक्ट्रेट सर्किल पहुंची तो लहुलूहान हालत में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। एएसआई ने बताया कि महिला से उसके पति के मोबाइल नंबर लेकर कॉल किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया।